Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान की दब गई नस….UAE के बाद अब सऊदी अरब संग भारतीय नौसेना का युद्धाभ्‍यास

UAE के बाद अब सऊदी अरब संग भारतीय नौसेना का युद्धाभ्‍यास

भारतीय नौसेना सऊदी अरब की नौसेनाओं के बीच यह पहला युद्धाभ्‍यास कर रही है। इसे देखकर पाकिस्तान और चीन में हाहाकार मचा हुआ है। भारत के रिश्ते खाड़ी के देशों के साथ अच्छे होते जा रहे हैं। जिस सऊदी अरब को पाकिस्‍तान अपना 'भाई मुल्‍क' मानता हैं, उसके साथ इन दिनों भारत की नौसेना युद्ध का अभ्‍यास कर रही है। गुरुवार को 'अल मोहेद-अल हिंद' नाम के सैन्‍य अभ्‍यास का पहला दिन था। पिछले हफ्ते UAE के साथ भी सैन्‍याभ्‍यास चला था।

सऊदी अरब के साथ यह युद्धाभ्‍यास के बैकड्रॉप में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के UAE और इजरायल दौरे को भी देखना होगा। UAE के साथ हम पिछले हफ्ते युद्धाभ्‍यास कर ही चुके हैं। UAE खाड़ी के उन देशों में से हैं जो इजरायल के साथ सम्‍बंधों को 'सामान्‍य' करने की दिशा में आगे बढ़कर पहल कर रहे हैं।

आपको मालूम हो कि इजरायल के साथ भारत के मजबूत सैन्‍य रिश्‍ते हैं। ऐसे में भारत के लिए सऊदी, UAE और इजरायल की दोस्‍ती एशिया समेत पूरी दुनिया में उसकी ताकत को और बढ़ाएगी ही। भारत ने खाड़ी देशों के साथ सैन्‍य सम्‍बंध बढ़ाने की नीति का एक संकेत पिछले साल दिसंबर में ही दे दिया था। तब सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे UAE और सऊदी अरब गए थे। यह किसी सेनाध्‍यक्ष का इन देशों का पहला दौरा था। मतलब साफ है कि भारत की मंशा खाड़ी के इन दो देशों से रक्षा क्षेत्र में सम्‍बंधों को मजबूत करने की है जिसका फायदा उसे चीन और पाकिस्‍तान के खिलाफ मिलेगा।