Hindi News

indianarrative

Neeraj Chopra के नाम पर दिल्ली के इस जगह मिल रहे फ्री छोले-भटूरे, पेट भरकर खाएं

photo courtesy google

टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता, उसका जश्न देशवासी अभी भी बना रहे है। एक तरफ जहां सरकार और कंपनी नीरज चोपड़ा के लिए इनामों का ऐलान कर रही हैं, तो वहीं छोटे उद्योगपति और दुकानदार अपने-अपने स्तर पर नीरज चोपड़ा को बधाईयां दे रहे है। इस कड़ी में एक दुकानदार नीरज नाम के सभी लोगों को फ्री में छोले-भटूरे दे रहा हैं। इस ऑफर के बाद से इस दुकानदार की दुकान पर नीरज नाम वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya से Rani Mukerji का खास रिश्ता, यकीन नहीं होता तो पढ़ें ये खबर 

दरअसल, दिल्ली के पहाड़गंज में चूना मंडी में राजगुरु मार्ग पर स्थित 'सीता राम दीवान चंद' दुकान पर नीरज नाम के सभी लोगों को फ्री में छोले-भटूरे खिलाएं जा रहे हैं। दुकानदार ने इसका ऐलान बाकायदा पोस्टर जारी करके किया हैं कि वो नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में 13 अगस्त को नीरज नाम के सभी लोगों को मुफ्त में छोले-भटूरे देगी। इससे पहले गुजरात के भरूच के एक पेट्रोल पंप मालिक ने ऐलान किया था कि जो भी नीरज नाम का व्यक्ति उनके पेट्रोल पंप पर आएगा, उसे पेट्रोल और डीजल मुफ्त में दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने ट्रांसपेरेंट ब्रालेट में लगाया ग्लैमरस का तड़का, अकेले में देखें हॉट अदाओं से भरी तस्वीरें

इसके अलावा गुजरात के ही जूनागढ़ में गिरनार रोप-वे में नीरज नाम के लोगों के लिए फ्री राइड का एलान किया गया है। नीरज नाम का व्यक्ति अपना आईडी दिखा कर फ्री राइड का लुफ्त उठा सकता है। दरअसल, जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने ऑलिंपिक एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर 121 साल का सूखा खत्म कर दिया। उन्होंने जेवलिन में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ भारत को टोक्यो में पहला गोल्ड दिलाया। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने जहां करोड़ों रुपये तोहफे के तौर पर देने की घोषणा की, वहीं तमाम सरकारों ने भी नीरज को सम्मान के तौर पर कई बड़े ऐलान किए।