Hindi News

indianarrative

Tata Motors का बड़ा ऐलान, Tokyo Olympic में मेडल से चूके खिलाड़ियों को देंगे चमचमाती Altroz कार

photo courtesy google

टोक्यो ओलंपिक 2020 ने भारत के लिए मेडल का सूखा खत्म कर दिया। भारत ने ओलंपिक में 7 मेडल अपने नाम किए। मेडल की संख्या बढ़ भी सकती थी, लेकिन कई भारतीय खिलाड़ी जीत के बिल्कुल पास होकर भी चूक गए। ओलंपिक में मेडल से चूकने का गम खिलाड़ियों के दिल में कही न कही बसा हुआ है। कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो ब्रॉन्ज मेडल को बेहद करीबी मुकाबलों में भी गंवा बैठे। इन खिलाड़ियों के लिए टाटा मोटर्स बड़ी सौगात लेकर आया हैं।

 
 

टाटा मोटर्स कंपनी ने मेडल से चूक जाने वाले खिलाड़ियों को टाटा अल्ट्रोज गाड़ी देने का एलान किया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा- 'इन खिलाडियों ने ओलंपिक्स में देश का प्रतिनिधित्व किया है। इन खिलाड़ियों को देखकर देश के कई लोग प्रेरित हुए हैं। ऐसे में कंपनी इनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को लेकर धन्यवाद देने के लिए जल्द अपनी एलट्रोज गाड़ी देगी। यह गाड़ी हाई स्ट्रीट गोल्ड कलर में दी जायेगी।'

 

आपको बता दें कि भारतीय गोल्फर अदिति अशोक शुरुआती तीन चरणों में पदक की दौड़ में थी लेकिन चौथे चरण के बाद दो शॉट से वो ब्रॉन्च हासिल करने से चूक गईं। अदिति ने कहा कि चौथे नंबर पर कोई भी खिलाड़ी नहीं रहना चाहेगा ये बहुत ही कष्टदायक होता है। अदिति अशोक के अलावा टोक्यो ओलंपिक में पहलवान दीपक पूनिया, भारतीय महिला हॉकी टीम भी चौथे स्थान पर रहते हुए पदक से चूके। महिला हॉकी टीम की हिम्मत बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने उनसे बात भी की थी।