भारतीय मार्केट में इस वक्त हुंडई की एक से बढ़कर एक कारें उपलब्ध हैं, कंपनी की घरेलू बाजार में जबरदस्त पैठ है। अब हुंडई ने ऐलान किया है कि वो भारत में जल्द ही अपनी एक कार की स्पोर्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। कंपनी भारत में स्पोर्टी N लाइन मॉडल्स को लॉन्च करेगी। कार मेकर ने इसका टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें i20 को स्पेशल N लाइन ट्रीटमेंट दिया जाएगा।
इस दिन होगी लॉन्च
हुंडई मोटर्स इंडिया ने ऑफीशियल तौर पर घोषणा कर दिया है कि, i20N Line भारतीय बाजार में 24 अगस्त को लॉन्च होगी। ये नया मॉडल अनिवार्य रूप से i20 हैचबैक का परफॉर्मेंस स्पेशल वेरिएंट होगा, जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल पर केवल कुछ बदलाव होंगे। इसके टीज़र से पता चला है कि इसमें एक नया फ्रंट ग्रिल और एक डुअल-टिप एग्जॉस्ट मिलेगा। एक्सटीरियर डिज़ाइन में अन्य बदलावों में एक रीस्टाइल्ड फ्रंट बंपर, साइड स्कर्ट्स, और एक इंटीग्रेटेड डिफ्यूज़र के साथ एक नया रियर बम्पर शामिल होगा।
फीचर्स
स्पोर्ट लुक में गाड़ी के आगे का हिस्सा ठीक पहले जैसा ही रहेगा जो सिंगल पीस फ्रंट ग्रिल के साथ आएगा, लेकिन बंपर्स को काफी अग्रेसिव और शार्प बनाया जा सकता है जो रेगुलर मॉडल से अलग दिखेगा। एक्सटीरियर में बड़े व्हील्स दिए जाएंगे और नए एलॉय व्हील डिजाइन, ट्विन एग्जॉस्ट पाइप और N लाइन बैजिंग के साथ आएंगे। हालांकि, i20N लाइन का पूरी डिजाइन स्टैंडर्ड से काफी अलग होगा। गाड़ी में N लाइन स्पेसिफिक इंसर्ट्स दिए जाएंगे जो कॉन्ट्रास्ट लाल रंग में होंगे। इसमें लेदर N शिफ्ट गियर, स्पोर्ट सीटर्स और डेडिकेटे स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। हुंडई i20N लाइन की टेस्टिंग पहले ही शुरु हो चुकी है।
इंजन
i20 N लाइन में 1.0 लीटर का टर्बो GDi दिया जाएगा। हालांकि इसका पावर आउटपुट एक जैसा ही होगा जो 118bhp और 172Nm टॉर्क के साथ आएगा। कीमत को लेकर फिलहाल कुछ खबर नहीं है, लेकिन ऑटोमाबाइल एक्सपर्ट की माने तो एन-लाइन वाहनों की कीमत आई20 के नियमित वेरिएंट की तुलना में थोड़ी ज्यादे होगी।