Hindi News

indianarrative

Bollywood में आने के लिए किसी ने छोड़ी सरकारी नौकरी तो किसी ने ड्रीम कंपनी से किया रिजाइन

photo courtesy google

बॉलीवुड में आने से पहले आपके फेवरेट स्टार अपनी ड्रीम कंपनी में काम करते थे। कोई इंजीनयर था तो कई टीवी रिपोर्टर, किसी के पास सरकारी नौकरी थी तो किसी के पास फलता-फूलता बिजनेस था, लेकिन जब इन्हें फिल्में ऑफर हुई तो ये सबकुछ छोड़ इंडस्ट्री में आने के लिए तैयार हो गए। आज हम आपको ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने जॉब छोड़कर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई हैं। 

तापसी पन्नू– तापसी पन्नू फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। तापसी ने तेलुगू फिल्म झुम्मंडी नादम से डेब्यू किया और अपनी इंजीनियरिंग की जॉब छोड़ दी।

इरफान खान– बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय कर चुके इरफान एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एक ट्यूशन टीचर थे।

जैकलीन– जैकलीन श्रीलंका में बतौर टीवी रिपोर्टर काम किया करती थीं। जैकलीन ने निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म अलादीन से फिल्मी करियर की शुरुआत की।

रणवीर सिंह– आज बॉलीवुड में खास जगह बना चुके रणवीर सिंह एक्टिंग करने से पहले एक एड कंपनी में कॉपीराइटर के पद पर थे। यशराज फिल्म की बैंड बाजार बारात से रणवीर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

परिणीति चोपड़ा– परिणीति यशराज फिल्म की पीआर टीम के लिए जनसंपर्क सलाहकार के तौर पर काम किया करती थीं, इसके बाद उन्होंने उसी प्रोडक्शन हाउस के साथ लेडीज वर्सेस रिकी बहल से बॉलीवुड में कदम रखा।

आयुष्मान खुराना– आयुष्मान फिल्मों में आने से पहले टीवी प्रजेंटर, रेडियो जॉकी और वीजे का काम किया करते थे।

सोनाक्षी सिन्हा– सोनाक्षी फिल्मों में आने से पहले कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं और उन्होंने मेरा दिल लेके देखो जैसी फिल्मों के लिए स्टाइलिंग भी की हैं।

कृति सेनन– इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद कृति को दो नौकरियां मिल गई थीं, लेकिन उन्होंने नौकरी करने से इनकार कर दिया और मुंबई शिफ्ट हो गई।