Hindi News

indianarrative

अमेरिका में राज्यों से नवंबर में वैक्सीन वितरण के लिए तैयारी करने को कहा गया

अमेरिका में राज्यों से नवंबर में वैक्सीन वितरण के लिए तैयारी करने को कहा गया

अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने राज्यों से कहा है कि वे कोरोनावायरस की संभावित वैक्सीन का वितरण करने के लिए एक नवंबर से तैयार रहें।

बुधवार को सीडीसी के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने सभी राज्यों के गवर्नर और स्वास्थ्य विभागों को पत्र लिखकर कहा है कि मैककेसन कॉर्पोरेशन और उसकी सहायक कंपनियां वितरण स्थलों के निर्माण के लिए परमिट प्राप्त करने के लिए आवेदन कर रही हैं। पत्र में उन्होंने राज्यपालों से कहा है कि वे उन मुद्दों को देखें जिनसे निर्माण में या साइट खुलने में देरी हो सकती है।

रेडफील्ड ने पत्र में कहा, "सीडीसी अनुरोध करता है कि तत्काल इन वितरण स्थलों के निर्माण के आवेदनों पर तेजी से काम शुरू किया जाए, साथ ही जरूरत पड़ने पर ऐसी चीजों से छूट दी जाए जो इन वितरण स्थलों के 1 नवंबर से शुरू होने में रुकावट बनती हों।"

बता दें कि अमेरिका में कई कोविड -19 वैक्सीन उम्मीदवार क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में हैं। फाइनेंशियल टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में, खाद्य और औषधि प्रशासन आयुक्त स्टीफन हैन ने कहा है कि वह तीसरे चरण के ट्रायल खत्म होने से पहले ही वैक्सीन वितरण की प्रक्रिया की व्यवस्था तैयार कर लेंगे।.