Hindi News

indianarrative

यह Bank दे रहा Fixed Deposit पर ज्यादा ब्याज, जल्दी करें सिर्फ इस दिन तक है मौका

Fixed Deposit पर यह बैंक दे रहा 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज

अगर आप अपने फ्यूचर की प्लानिंग कर रहे हैं और इसके लिए कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि एक बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज पाने का मौका दे है। लेकिन यह ऑफर सिर्फ कुछ ही समय के लिए है। आईए जानते हैं कौन सा बैंक और कितना FD पर ब्याज दे रहा है।

दरअसल, 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीसीबी बैंक (DCB Bank) ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ज्यादा ब्याज पाने का मौका दे रहा है। बैंक 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सीमित अवधि के लिए ब्याज दर 7.11 फीसदी सालाना एनुएलाइज्ड यील्ड की पेशकश कर रहा है। हालांकि, यह ब्याज दर केवल 16 अगस्त 2021 को उससे पहले बुक की गई फिक्स्ड डिपॉजिट पर वैलिड है। फिक्स्ड डिपॉजिट बचतकर्ताओं के लिए एक अनुकूल निवेश विकल्प है जो एक बार में सुरक्षा और लिक्विडिटी प्रदान करता है।

इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं। भारत में कहीं से भी, कभी भी डीसीबी बैंक के साथ एफडी ऑनलाइन खोल सकते हैं, अपने बैंक से डीसीबी बैंक में फंड ट्रांसफर कर अपनी एफडी शुरू कर सते हैं। हालांकि, यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए ही उपलब्ध है। वहीं, बैंक ने मई में FD की ब्याद दरों में बदलाव किया था।

डीसीबी बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अलग-अलग अवधि के लिए FD की पेशकश करता है। 7 दिनों से 14 दिनों के बीच की मैच्योरिटी के साथ FD पर 4.55 फीसदी की ब्याज ऑफर कर रहा है। 91 दिन से 6 महीने के बीच एफडी पर 5.25 फीसदी जबकि बैंक 6 महीने से लेकर 12 महीने से कम मैच्योरिटी वाले एफडी पर 5.70 फीसदी ब्याज दे रहा है।