Hindi News

indianarrative

इधर PM Modi ने किया Air Strike और सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र उधर कांपने लगे इमरान बाजवा के पैर!

PM MODI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 75वें स्तवंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से तिरंगा फहराया। इस मौके पर पीएम ने देश को संबोधित किया। अपने 90 मिनट के भाषण में पीएम ने कई बातों का जिक्र किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद वैश्विक संबंधों का रूप बदल गया था। कोरोना काल के बाद भी ऐसा हुआ। 

पीएम ने कहा, दुनिया भारत को नई दृष्टि से देख रही। भारत आतंकवाद, विस्तारवाद दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा। हिम्मत के साथ जवाब भी दे रहा। सेना के हाथ मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि  सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर भारत ने दुश्मनों को संदेश मिल गया है कि ये नया भारत है और किसी से कम नहीं हैं।

 

 

उन्होंने आगे कहा कि मैं भविष्य़दृष्टा नहीं हूं, मैं कर्म के फल पर विश्वास रखता हूं। मेरा विश्वास देश के युवाओं पर है। मेरा विश्वास देश की बहनों-बेटियों, देश के किसानों, देश के प्रोफेशनल्स पर है। ये कैन डू जेनरेशन है, ये हर लक्ष्य हासिल कर सकती है।

पीएम मोदी  ने नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की। मोदी बोले कि यह ऊर्जा के क्षेत्र में यह भारत की नई प्रगति होगी, भारत इससे आत्मनिर्भर बनेगा। इससे ग्रीन जॉब के लिए अवसर खुलेंगे। मोदी बोले कि मुझे कई गुजारिश मिलीं कि बेटियां भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं। दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में प्रयोग के तौर पर बेटियों को एडमिशन देने का फैसला लिया गया था। अब देश के सभी सैनिक स्कूलों में बेटियों का भी एडमिशन हो सकेगा। इन्हें बेटियों के लिए खोल दिया जाएगा।