घरेलू बाजार में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ते जा रही है। इवी वाहनों की मांग कितनी है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जब भी कोई इवी वाहन बुकिंग शुरू कर रही है तो उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हो रही है। आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होने वाले हैं जिसमें से एक है कोमाकी। कंपनी ने भी अपनी खास इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतार दी है।
कोमाकी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर XGT X5 के लॉन्च की घोषणा की है जिसे खासकर बुजुर्गों और विशेष रूप से विकलांगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें ग्राहकों को दो वेरिएंट मिलेगा XGT X5 72V24AH और XGT X5GEL। क्रमशः पहले वेरिएंट की कीम 90,500 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 72,500 रुपये है (एक्स-शोरूम) होगी। कंपनी की ओर से बताया गया है दोनों ही ईवी स्कूटर फुल चार्ज होने पर 80 किमी का माइलेज देंगी। इसके साथ ही इसमें मैकेनिकल पार्किंग फीचर भी है, जो टू-व्हीलर को दुर्घटना में शामिल होने से बचाने के लिए दिया गया है।
कंपनी के मुताबिक XGT X5 की 1000 से ज्यादा यूनिट्स पहले ही बुजुर्गों और विशेष रूप से विकलांग नागरिकों को बेची जा चुकी हैं। कोमाकी का कहना है कि मॉडल भारत में सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है और इसे ऑनलाइन बुक किया जा सकता है, जिसके बाद निकटतम डीलरशिप से खरीदार संपर्क कर सकता है। सभी कोमाकी मॉडल ईएमआई विकल्प के माध्यम से भी खरीदे जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें दो कलर ऑप्शन मिलेगा।
कोमाकी XGT X5 रेड और ग्रे में उपलब्ध है है। स्कूटर मॉडल दोनों के साथ कम्पैटिबल है, जिसमे वीआरएलए जेल बैटरी और लिथियम-आयन बैटरी शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी की ओर से कहा गया है कि इसमें एक रिपेयर स्विच दिया गया है जो स्कूटर खराब होने पर सेल्प-डायग्नोसिस करके इसे ठीक कर सकता है, ताकि राइडर अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सकें। हालांकि, कंपनी ने इस फीचर्स के बारे में नहीं बताया है कि यह काम कैसे करता है।