Hindi News

indianarrative

Taliban का महिलाओं पर सितम! काबुल में हटाई जा रहीं महिलाओं के पोस्टर्स, बुर्का पहनने और नौकरी छोड़ने के लिए किया मजबूर

photo courtesy google

तालिबान ने बंदूक की नोंक पर अफगास्तिान पर कब्जा कर लिया है। तालिबान लड़ाकों ने काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन में घुसे। तालिबानियों के चलते काबुल में अफरातफरी का माहौल बन गया। ऐसे हालातों के बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी काबुल छोड़ भाग गए। सोशळ मीडिया पर काबुल की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन सब के बीच एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें काबुल की एक दीवार पर पेंट की गई महिलाओं की तस्वीरें हटाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- इस मशहूर सिंगर ने फेसबुक लाइव पर सुनाई 'लव, सेक्स और धोखा' की कहानी तो लोग करने लगे इंसाफ की मांग

आपको बता दें कि साल 2002 से पहले जब अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा था, तब मुल्क में शरीया कानून लागू किया गया था। इस कानून के तहत सजा के तौर पर व्यभिचार करने पर पत्थर मारना, चोरी करने पर अंगों को काटना और 12 साल से अधिक उम्र की लड़कियों को स्कूल जाने से रोकना शामिल था। इसको लेकर तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि किसी भी गुनाह की सजा देने का फैसला अदालतें करेंगी। तालिबान ने अफगानिस्तान के जिन इलाकों पर कब्जा किया है, महिलाओं को अकेले बाहर नहीं जाने और बुर्का पहनने के लिए मजबूर किए जाने की खबरें भी आई हैं।

यह भी पढ़ें- Bachpan Ka Pyar गाने वाले बच्चे को Gift में मिली 23 लाख की यह धांसू Electric Car

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन इलाकों की महिलाओं को भी बुर्का पहनने को कहा जा रहा है। जिन इलाकों में तालिबान का कब्जा है वहां से कुछ कई हैरान कर देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। कंधार में एक बैंक में काम करने वाली महिलाओं से कहा गया कि उनकी नौकरी अब उनके पुरुष रिश्तेदार करेंगे। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही काबुल शहर की तस्वीरों में तालिबान के लड़ाके सड़कों पर नजर आ रहे हैं, वो आते-जाती कारों और अन्य वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी ले रहे हैं।