सीमा पर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच तैयारियों की समीक्षा करने के लिए वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पूर्वी वायु कमान (ईएसी) में फ्रंटलाइन एयर बेस का दौरा किया।
वायु सेना प्रमुख के पूर्वी वायु कमान के सैन्य ठिकानों पर पहुंचने पर संबंधित वायु अधिकारी कमांडिंग ने उनका स्वागत किया और उन्हें उनकी कमांड के तहत तैयारी की स्थिति और लड़ाकू इकाइयों की परिचालन तैयारियों से अवगत कराया।
वायु सेना प्रमुख ने अपनी यात्रा के दौरान इन सैन्य इकाइयों में सेवारत वायु योद्धाओं से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत की। उन्होंने सैन्य अड्डे के कर्मियों द्वारा सभी भूमिकाओं में प्रवीणता बनाए रखने की दिशा में किए गए केंद्रित प्रयासों की सराहना की और उनसे आग्रह किया कि वे पूरी लगन के साथ अपना कर्तव्य निभाते रहें।
इसके साथ ही भारतीय थल-सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी दो दिन के लद्दाख दौरे पर पहुंचे हैं। जनरल नरवणे गुरुवार तड़के लेह पहुंचे और वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की। सेना के सूत्र ने बताया कि वह फॉरवर्ड लोकेशन पर जा सकते हैं। वे चीन के रणनीतिक प्रयासों को विफल करने के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे।
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक भारतीय इलाकों में घुसपैठ कर रहे हैं। वहीं दोनों देशों के सैन्य प्रतिनिधि तनाव कम करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। हाल ही में चीन ने पैंगोंग सो में यथास्थिति को बदलते हुए उकसाने वाली घुसपैठ की है। जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी कार्रवाई की।
29 अगस्त और 30 अगस्त की मध्यरात्रि को पीएलए के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में पिछली सहमति का उल्लंघन कर यथास्थिति को बदलने की कोशिश की थी।.