कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर ने जमकर ताबही मचाया, दूसरी लहर लगभग जा चुकी है और अब तीसरी लहर के आने की संभावना पहली से ही जताई जा रही है। इस बीच देशभर में तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सरकार जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीन लगा कर सुरक्षित करना चाहती है। खबरों की माने तो कोरोना के एक्टिव मामलों में पिछले साल के मुकाबले भारी गिरावट आई है।
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों पर सरकार लगातार नियंत्रण बनाए हुए है। सोमवार को देश में एक दिन में कुल 32,937 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा एक दिन में 417 लोगों की मौत हुई है। इस आंकड़े के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 4,31,642 हो गई है। देश में एक्टिव केसों का कुल प्रतिशत अब 1.18 पर्सेंट ही रह गया है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे निचला स्तर है। इसके अलावा एक्टिव केसों की संख्या भी 145 दिनों में सबसे कम हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,81,947 हैं।
इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, मार्च 2020 के बाद पहली बार कोविड-19 रिकवरी रेट 97.48% हो गया है। अब तक देश में 3,14,11,92 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। और बीते एक दिन में ही करीब 36 हजार लोगों ने संक्रमण को मात दी है।
देश में कोरोना वायरस जंग में टीकाकरण अभियान चल रहा है जिसके तहत अब तक देश में लगभग 54 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। संक्रमण पर काबू पाना सबसे बड़ा योगदान वैक्सीनेशन का रहा है। जिस रफ्तार से वैक्सीनेशन चलाया जा रहा है उसी के बदौलत उतनी ही तेजी से संक्रमण के मामलों में गिरवाट भी दर्ज की गई है।