Hindi News

indianarrative

Mumbai की सड़कों पर दौड़ते दिखी Tesla Model 3 कारें, देखिए कब होगी लॉन्च

सड़कों पर दौड़ते दिखीं Tesla Model 3 कारें

एलन मस्क इस वक्त भारत में अपनी टेस्ला को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, यह कारें कब लॉन्च होंगी इसके लोकर अभी कोई खबर नहीं है लेकिन सड़कों पर इन कारों की कई बार टेस्टिंग देखी गई है। हाल ही में टेस्ला मॉडल 3 की दो कारों को मुंबई-पुणे एस्प्रेसवे पर देखा गया है जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार को जल्द ही भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।

दरअसल Tesla Club India नाम के एक अनऑफिशियल हैंडल ने दो कैमोफ्लॉज्ड Model 3 टेस्ट व्हीकल्स की फोटो ट्वीट की है। जिसमें यह कहा है कि, दो गोपनीय मॉडल 3 टेस्ट यूनिट्स, एक टेस्टिंग उपकरण के साथ जैसा कि पहले भी देखा गया था। 337 नया लगता है। क्या इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस उठाया गया है या सिर्फ छवि की बात है?।

बताते चलें कि, इससे पहले ब्लू टेस्ला मॉडल 3 को पुणे की सड़कों पर देखा गया था। टेस्ला की यजोना है कि वह इस साल भारत में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दे। हालांकि, आयात शुल्क को लेकर चल रहे विवाद के कारण टेस्ला मॉडल 3 के लॉन्च में देरी हो रही है। 39,990 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) मूल्य टैग के साथ, टेस्ला मॉडल 3 अमेरिका में एक किफायती मॉडल के रूप में मौजूद है, लेकिन इम्पोर्ट ड्यूटी के साथ, यह भारत में लगभग 60 लाख रुपये में उपलब्ध होगी जो बहुत ही ज्यादा है।

 

फिलहाल भारत में 40,000 डॉलर (30 लाख रुपये) से अधिक कीमत की आयातित कारों पर बीमा और शिपिंग खर्च सहित 100 प्रतिशत शुल्क लगता है, और 40,000 डॉलर से कम की कारों पर 60 प्रतिशत आयात शुल्क लगता है।