बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने आज अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड की 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। हीरोइन और खलनायिका बनकर अरुणा ईरानी लोगों के दिलों में जमकर राज किया। उन्होंने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में बल्कि कन्नड़, मराठी और गुजराती फिल्मों में भी काम किया। फिल्मों के अलावा, उन्होंने टीवी सीरियल में भी काम किया। अरुणा ईरानी का जन्म मुंबई में 3 मई 1946 को हुआ था। उनके पिता एक थिएटर कंपनी चलाते थे, लेकिन कमाई कम होने की वजह से वो आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे।
आर्थिक संकट के कारण अरुणा को पढ़ाई छोड़नी पड़ी और फिल्मों में काम करना मजबूरी बन गई। 15 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में छोटे मोटे रोल किए। अरुणा ने कैबरे डांस का रोल ज्यादा किया, लेकिन उनको पहला ब्रेक दिलीप कुमार ने दिया। 1961 में आई गंगा जमुना में अरुणा को चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल मिला था। इसके बाद से अरुणा को कई फिल्मों में काम मिलने लगा। अरुणा का एक किस्सा काफी मशहूर हैं, जब वो बॉलीवुड के मशहूर खलनायक प्राण को देखकर डर गई थी। दरअसल, तब उनकी उम्र 18 साल थी।
अरुणा को एक फिल्म के सिलसिले में विदेश जाना था, लेकिन उनकी फ्लाइट मिस हो गई। जिसके चलते वो कोलकाता के होटल में रुकी। अरुणा के मन में भी प्राण को लेकर डर बैठा हुआ था। जैसे ही वो अपने कमरों की तरफ बढ़े, तो प्राण ने उनके कमरे का दरवाजा खोलकर उनसे कहा कि वो अपना कमरा अंदर से बंद कर लें और कोई दिक्कत हो तो उन्हें बुला लें। अरुणा को अफसोस हुआ कि वो प्राण को लेकर कितना गलत सोच रहीं थीं। अरुणा ने निर्देशक कुक्कू कोहली से शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद उन्होंने मां ना बनने का फैसला लिया। दरअसल, वो नहीं चाहती थीं कि उनके बच्चे और उनके बीच जेनरेशन गैप की समस्या हो।