Hindi News

indianarrative

Afghanistan के शहरों में भारी बवाल, जलालाबाद में झंडा को लेकर प्रदर्शन, तालिबान आतंकी ने बरसाई गोलियां

Afghanistan के शहरों में भारी बवाल

अफगानिस्तान में तालिबानी शासन शुरू हो गया है। तालिबान के सभी नेता कंधार में हैं और सरकार बनने के लिए मिटिंग कर रहे हैं। बुधवार को काबुल में ही तालिबानी नेताओं ने हामिद करजई से मुलाकात की। तालिबान की ओर से अनस हक्कानी ने इस बैठक की अगुवाई की। जबकि हामिद करजई के अलावा अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह भी बैठक में मौजूद रहे। वही कई अफगानिस्तान के कई शहरों में अभी भी लड़ाई जारी है।

 

अफगानिस्तान को बचाने के लिए बनाए गए फ्रंट नॉर्दन अलायंस ने तालिबान के खिलाफ जंग छेड़ दी है। तालिबानी हुकूमत के बीच पंजशीर घाटी में नॉर्दन अलायंस का झंडा फहराया गया है। अफगानिस्तान के जलालाबाद में तालिबानी लड़ाकों द्वारा सड़क पर ओपन फायरिंग की गई है। यहां पर लोगों द्वारा अफगानिस्तान का राष्ट्रीय झंडे के दफ्तरों पर लगाए रखने की मांग की जा रही थी, इसी को लेकर हो रहे प्रदर्शन में सड़क पर भीड़ इकट्ठा हुई। और इन्हें तीतर-बीतर करने के लिए तालिबान ने लोगों पर फायरिंग कर दी।

वहीं तालिबान के कब्जे में आने के बाद पूरे अफगानिस्तान में तबाही जारी है। कंधार एयरपोर्ट की स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है। बड़ी संख्या में लोग काबुल एयरपोर्ट और उसके आस-पास के इलाके में इकट्ठा हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और अन्य लोग देश छोड़ने की आस में यहां पर बैठे हैं। इसके पहले तालिबान ने बामियान में हजारा समुदाय के नेता अब्दुल अली मजारी के स्टेच्यू को उड़ा दिया है।