Hindi News

indianarrative

7th pay commission: मालामाल होंगे केंद्रीय कर्मचारी, DA में 189 फीसदी की बढ़ोतरी, HRA में भी बंपर उछाल

7th pay commission

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छे दिन आ गए।  7वें वेतन आयोग से उन्हें एक साथ कई फायदे मिल रहे हैं। DA में बढ़ोतरी के साथ हाउस रेंट अलाउंस HRA में भी उछाल होने वाली है। मंहगाई भत्ता 28 परसेंट हो गया है और अब कहा जा रही है कि सितंबर महीने में इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और भी बढ़ सकता है। सरकार ने छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों को भी तोहफा दिया है। इन कर्मचारियों के डीए में भी इजाफा किया गया है। इन कर्मचारियों की सैलरी में भी भारी बढ़ोतरी देखी जाएगी।

खबर की माने तो सबसे बड़ा फायदा छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को होता दिख रहा है। इनका डीए 25 परसेंट बढ़ाया गया है। इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर कुल 189 परसेंट पर पहुंच गया है। पहले इन्हें 164 परसेंट के हिसाब से डीए मिलता था जिसमें 25 परसेंट और जुड़ने के बाद 189 परसेंट तक पहुंच गया है। केंद्र सरकार जल्‍द ही जून 2021 के लिए 3 फीसदी महंगाई भत्‍ते का ऐलान कर सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों का 11 फीसदी महंगाई भत्‍ता बकाया है। वहीं, जून 2021 तक के लिए 3 फीसदी का ऐलान हो जाता है कि तो केंद्रीय कर्मचारियों को कुल DA बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा। अभी महंगाई भत्ता 28 परसेंट तक गया है जिसमें 3 परसेंट और जुड़ जाए तो 31 परसेंट हो जाएगा।

डीए बढ़ने के बाद इन कर्मचारियों का एचआरए भी बढ़ सकता है। नए डीए की रेट 1 जुलाई 2021 से लागू होगी। इसमें कोई एरियर देने का प्रावधान नहीं रखा गया है। यह निर्देश सभी सरकारी विभागों को जारी कर दिया गया है। जिस विभाग में छठे वेतन आयोग के तहत कर्मचारी काम कर रहे हैं, उन्हें 189 परसेंट तक डीए का लाभ मिलेगा। 7वें वेतन आयोग में कर्मचारियों के डीए बढ़ने से कई फायदे मिल रहे हैं। सैलरी तो बढ़ी ही है, हाउस रेंट अलाउंस भी बढ़ गया है। एचआरए का फायदा सैलरी पर निर्भर करता है। एचआरए को बढ़ाकर 27 परसेंट, 18 और 9 परसेंट कर दिया गया है। ये तीनों कैटगरी एक्स, वाई और जेड श्रेणी के शहरों के लिए तय की गई हैं। सबसे ज्यादा एचआरए एक्स श्रेणी के शहरों को मिलेगा, उसके बाद वाई और अंत में जेड श्रेणी के शहरों में रहने वाले कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।