Hindi News

indianarrative

India में बड़ी कंपनियों को टक्कर देने आ रही है Honda की नई SUV, देखिए कितनी होगी कीमत

इंडिया में धूम मचाने आ रही है Honda की नई SUV कार

भारतीय बाजार में होंडा की जबरदस्त पकड़ है, घरेलू बाजार में इस कंपनी एक से बढ़कर एक कारें हैं। सड़कों पर होंडा की एक से बढ़कर एक हैचबैक, सेडान और एसयूवी कारें देखने को मिलती हैं। इस वक्त SUV का कारों की भी जमकर धूम है, दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों को बीच SUV कारों को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। अब होंडा ने ऐलान किया है कि भारत में वो अपनी SUV कार लॉन्च करने जा रही है।

भारत में लोगों में SUV कारों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए जापीन कंपनी होंडा अपनी SUV कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल भारत में सीआर-वी का प्रोडक्शन बंद करने के बाद एसयूवी कटेगरी में उसके पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है। हालांकि, अमेज, सिटी, जाज और डब्ल्लूयआर-वी जैसी सेडान गाड़ियों की पकड़ जबरदस्त है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गाकु नाकानिशी ने अपने एक बयान में कहा है कि, हमने भारतीय बाजार में एसयूवी गाड़ी पेश करने के लिए अध्यन किया है। अब हम पुष्टि कर सकते हैं कि भारतीय बाजार में एक खास एसयूवी उतारने के लिए हम आगे के फेज में हैं। हालांकि, यह कब लॉन्च होगी और कैसी होगी इसके बारे में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है।

गाकु नाकानिशी ने कहा कि अमेज और सिटी गाड़ी की बिक्री से सेडान कटेगरी में कंपनी की अच्छी मौजूदगी है लेकिन कंपनी अब अपने मौजूदा प्रोडक्ट लाइन-अप में अंतर को भरने के लिए एसयूवी कटेगरी में एंट्री करेंगे।

होंडा को यह भी लगता है कि भारत में उसके सेडान कारों की डिमांड ज्यादे है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के सीनियर वॉइस प्रेसीडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) राजेश गोयल ने कहा कि, भारतीय बाजार में हमारे कई सेगमेंट हैं और प्रत्येक सेगमेंट में एक खास जगह है। इसलिए ऐसे ग्राहक होंगे जो सेडान पसंद करते रहेंगे, पिछले एक साल में लग्जरी कार निर्माताओं द्वारा लॉन्च की गई कई सेडान इस बात का सबूत हैं कि ऐसे मॉडलों की मांग है।

बताते चलें कि, हाल ही में होंडा ने N7X Concept SUV के रूप में एक नया 7-सीटर SUV कॉन्सेप्ट पेश किया था। जो दक्षिण एशियाई बाजारों के लिए होंडा की सबसे नई 7-सीटर एसयूवी होगी। माना जा रहा है कि इंडिया में यह BR-V की जगह ले सकती है।