Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics में जीता मेडल, कुछ दिन बाद ही बेचा, वजह जान पोलैंड की इस एथलीट की हो रही है तारीफ

Tokyo Olympics में जीता मेडल बेचा

ओलंपिक में मेडल जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है। टोक्यो में खत्म हुए ओलंपिक में एक एथलीट ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता, लेकिन उसे कुछ दिनों में ही नीलाम कर दी। इस एथलीट ने जिस कारण से अपना मेडल नीलाम की उसे जानकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। पोलैंड (Poland) की जैवलिन थ्रोअर मारिया आंद्रेजक ने अपना मेडल नीलाम कर दिया है।

कैंसर से उबरकर 25 वर्षीय मारिया आंद्रेजक ने टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट का सिल्वर मेडल अपने नाम किया। लेकिन कुछ ही दिनों के अंदर उन्होंने अपने इस पहले ओलंपिक मेडल (Olympic Medal) को नीलाम कर दिया।  मारिया ने एक बच्चे के इलाज की खातिर फंड जुटाने के लिए अपने ओलंपिक मेडल को ऑनलाइन नीलाम किया है। इससे उन्होंने बड़ी धनराशि जुटाई, जो पोलैंड के 8 महीने के बच्चे मिलोश्क मलीसा  के इलाज में खर्च होगी। 

मिलोश्क को दिल की गंभीर बीमारी है और उसका इलाज अमेरिका के एक अस्पताल में हो सकता है। बताया गया कि बच्चे के इलाज के लिए करीब 2।86 करोड़ रुपये की जरूरत है। ऐसे में इसके लिए फंडरेजर चलाया जा रहा है। 

जब इस बात की खबर मारिया को लगी तो उन्होंने बिना देर किये इस मुहिम को मदद करने का फैसला ले लिया। उन्होंने अपने Facebook पोस्ट पर लिखा कि वो इसके लिए अपनी ओर से मदद के तौर पर Olympic Medal नीलाम कर रही हैं। उनके मेडल की ऑनलाइन करीब 92 लाख 85 हजार रुपये की बोली लगाई गई। मारिया ने बोली के साथ ही अपनी ओर से मेडल को दान कर दिया, जिससे करीब डेढ़ करोड़ रुपये जुटाए जा सके हैं।