Hindi News

indianarrative

Pakistan में शिया मुसलमानों के जुलूस पर हमला, बम धमाके में दर्जनों जख्मी, कई लोगों की मौत

Pakistan में शिया समुदाय के जुलूस में बम धमाका

पाकिस्तान के बहावलनगर में बम धमाका हुआ है। इस धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि गुरुवार को मध्य पाकिस्तान में शिया मुसलमानों के जुलूस के बीच एक शक्तिशाली बम धमाका हुआ। कई घायल लोगों को पंजाब प्रांत के पूर्वी हिस्से में मौजूद इस शहर में सड़क किनारे मदद के इंतजार में बैठे हुए देखा जा सकता है। शहर के पुलिस अधिकारी मोहम्मद असद और शिया नेता खावर शफाकत ने बम धमाके की पुष्टि कर दी है।

शहर में धमाके के बाद तनाव बढ़ गया है। शिया समुदाय ने हमले का विरोध किया है और प्रतिशोध की मांग की है। शफाकत ने कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब जुलूस मुहाजिर कॉलोनी नामक भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रहा था। आपको बता दें कि सुन्नी बहुल पाकिस्तान में शिया समुदाय अल्पसंख्यक है। इसी वजह से ये कट्टरपंथी सुन्नी मुस्लिमों के निशाने पर रहते हैं। शिया समुदाय के अलावा अहमदी और कादियानी मुसलमान भी कट्टरपंथियों के निशाने पर रहते हैं।