टोक्यो ओलंपिक में भारत को वेट लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल दिलाने वाली साइखोम मीराबाइ चानू को उनकी जीत पर देशभर से बधाईयां मिली। राज्य सरकार ने उनके लिए नौकरी और इनामी राशि की घोषणा की। इसके साथ ही कई दिग्गज लोगों ने अपने-अपने तरीके से चानू को इनाम दिया। इस कड़ी में अब एक दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ने मिराबाई चानू को बेहद ही खूबसूरत SUV कार गिफ्ट की है।
दरअसल, रेनॉ इंडिया ने मीराबाइ चानू को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल काइगर (Renault Kiger) गिफ्ट दी है। अपने एक बयान में रेनॉ इंडिया ने कहा कि पूर्वी इम्फाल के एक गांव से आने वाली चानू ने न केवल पूरे देश का मान बढ़ाया, बल्कि अपने समर्पण और प्रतिबद्धता के जरिये वह अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रही हैं। रेनॉ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) सुधीर मल्होत्रा ने एसयूवी काइगर की चाबी मीराबाई चानू को सौंपी।
देखिए क्या है कार की खासियत
Renault Kiger SUV कार के इंजन विकल्पों में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर शामिल हैं। पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, अलॉय व्हील, एलईडी टेललाइट्स, मस्कुलर एक्सटीरियर स्टाइलिंग बीफ़ क्लैडिंग और डुअल-टोन बॉडी कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसके साथ ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच डिजिटल डिवाइस क्लस्टर भी दिया गया है।
सुरक्षा के तौर पर बात करें तो Renault Kiger SUV कार में ABS और ESC के साथ टॉप ट्रिम पर चार एयरबैग मिलते हैं। इसके साथ ही बीच की सीट में पीछे की तरफ लैप बेल्ट मिलती है। कार में रियर पार्किंग कैमरा भी मिलता है। वहीं, इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो यह 5.45 लाख रुपए से 9.72 लाख रुपए (एक्स शो-रूम ) के बीच आती है।