Hindi News

indianarrative

Kalyan Singh की हालत नाजुक, लगातार कम हो रहा ब्लड प्रेशर- PGI पहुंचे सीएम योगी

Kalyan Singh की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्यरों का कहना है कि उनका ब्लड प्रेशर लगातार कम हो रहा है। वह यूरिन भी पास नहीं कर पा रहे हैं जिसके चलते उनका डायलिसिस किया जा रहा है। डॉक्टर्स लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही उनके स्वास्थ्य की खबर सुनी वो अपने दिल्ली दौरे से सीधा पीजीआई पहुंच डॉक्यरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सीएम योगी समय-समय पर उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अस्पताल जाते रहते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मीटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे थे। आज वहां से वापस लौटते ही सबसे पहले वह अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीजीआई के डॉक्यरों से उनकी हालत के बारे में जानकारी ली और पूर्व सीएम के परिवार से मुलाकात भी की।

बता दें कि, कल्याण सिंह 4 जुलाई से पीजीआई अस्पताल में भर्ती हैं। आईसीयू में इलाज के चार दिन बाद उनकी तबीयत बेहतर हुई थी लेकिन बाद में फिर से उनकी स्थिति खराब हो गई, तब से उनकी हालत में किसी भी तरह का सुधार होता नहीं दिख रहा है। उनकी स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है। वहीं, 17 जुलाई को उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। तब से लेकर लगातार वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान ने कहा है कि, पूर्व सीएम वेंटीलेटर पर हैं उनका ब्लड प्रेशर काफी लो है और उन्हें यूरिन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें डायलिसिस के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि, कल्याण सिंह की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। देर शाम तक या कल सुबह तक उनके स्वास्थ्य के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।