आईपीएल की शुरुआत फिर से होने जा रहा है। बचे हुए मैच यूएई में खेला जाएगा। सभी टीम तैयारी में है। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार कुछ कर गुजरने के मूड में है। बैंगलोर ने टिम डेविड को अपनी टीम में शामिल किया है, जिससे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र के दूसरे चरण में पहली बार सिंगापुर का कोई क्रिकेटर इसका हिस्सा बनेगा।
छह फुट पांच इंच के कद के डेविड ने 158 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 558 रन बनाए है, उन्होंने कुल मिलाकर 49 टी20 मैच खेले है जिसमें बीबीएल और पीएसएल (पाकिस्तान) में प्रतिनिधित्व भी शामिल है। उन्होंने इस दौरान 155 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1171 रन बनाए है।
बीबीएल में वह होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने हाल ही में सरे के लिए रॉयल लंदन कप में दो लिस्ट ए शतक बनाए थे, जिसमें वार्विकशर के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ 140 रन की पारी भी शामिल है। डेविड सिंगापुर के नागरिक है, लेकिन उनका परिवार वापस ऑस्ट्रेलिया चला गया और वह पर्थ में बड़े हुए है। आपको बता दें कि आईपीएल-14 के बाकी बचे मैच 19 सितंबर से यूएई में शुरू होंगे।