देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की एक से बढ़ कर एक कारें मार्केट में उपलब्ध हैं। SUV, हैचबैक, सेडान से लेकर इलेक्ट्रिक कारें कंपनी की घूम मचा रही हैं। टाटा की लाइनअप में कई कारें जो आने वाले दिनों में मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस वक्त SUV कारों की अलग ही क्रेज है। कंपनी के एक SUV का लोगों ने इतना पसंद कर लिया है कि यह धड़ल्ले से बीक रही है, इसके बिक्री में 138 फीसदी का इजाफा आया है।
देश में इस वक्त लोग Tata Nexon के दिवाने हो गए हैं। इसके दमदार सेफ्टी फीचर्स और माइलेज के चलते इसकी बिक्री में 138 फीसदी का उछाल आया है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस कार ने हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और किआ सोनेट (Kia Sonet) जैसे मॉडलों को बिक्री में पछाड़ दिया है। जुलाई महीने में इस कार की कुल 10,287 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के जुलाई महीने के 4,327 यूनिट्स के मुकाबले पूरे 138% प्रतिशत ज्यादा है। ऐसा पहली बार है कि टाटा मोटर्स ने एक महीने में 10,000 से ज्यादा Nexon मॉडलों की बिक्री की है।
फीचर्स
टाटा नेक्सॉन एसयूवी कार में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिसकी वजह से इस कार में लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है। इसमें 7 इंच का ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), कॉनर्रिंग फॉग लैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सेफ़्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ ही ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है।
कीमत
टाटा नेक्सॉन के कीमत की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.28 लाख रुपए से लेकर 11,89 लाख रुपए के बीच है। वहीं, इसका डीजल वेरिएंट की कीमत 9.48 लाख रुपए से शुरू होकर 13.23 लाख रुपए तक जाती है।