Hindi News

indianarrative

Share Market: इस कंपनी में पैसा लगाकर 1लाख लोग कैसे बन गए करोड़ पति, जानने के लिए देखें रिपोर्ट

Share Market: 10 साल में इस कंपनी के शेयर होल्डर्स हो गए करोड़पति

पिछले कुछ सालों में कई कंपनियों के शेयर्स ने अपने निवेशकरों को मालामाल बना दिया है, इनके शेयर्स ऐसे ऊपर भागे की किसी को अंदाजा नहीं था कि वो रातों रात लखपति या करोड़पति बन जाएंगे। जिन लोगों ने कुछ समय के लिए अपने पैसे को निवेश करके छोड़ दिया वो आज अच्छी खासी मोटी रकम हासिल कर लिए हैं। कंपनियों के शेयर 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं। अगर हम 2021 में मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट देखों तो इसमें बड़ी संख्या में स्मॉल-कैप और मिड-कैप शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में कई ऐसे शेयर्स हैं जिन्होंने कई गुना रिटर्न दिया है। ऐसे ही एक शेयर्स ने अपने निवशकों को 10साल में करोड़पति बना दिया।

अवंती फूड्स के निवेशक बन गए 10 साल में करोड़पति

हम बात कर रहे हैं अवंती फूड्स की जिसने 10साल में ही अपने निवेसकों को करोड़पति बना दिया है। हैदराबाद की इलेक्ट्रिक सर्विस कंपनी अवंती फूड्स के शेयर एक दशक में 161गुना से अधिक बढ़ गए हैं। यह मल्टीबैगर स्टॉक एनएसई पर 26अगस्त 2011को 3.40रुपए पर थी। करीब एक दशक में यह बढ़कर 548रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया है।

5 सालों में 206 फीसदी दिया रिटर्न

पिछले 5सालों में अवंती फूड्स के शेयर ने करीब 206फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, एक दशक में 16,000फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। सिर्फ वित्त वर्ष 2021-22में, अवंती फूड्स के शेयर ने 30फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 31मार्च 2021को शेयर की कीमत 414.45रुपए थी, जो आज 548रुपए हो गई है। हालांकि, पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को अवंती फूड्स के शेयर की कीमत में करीब 3.50फीसदी की गिरावट रही। पिछले 5कारोबारी दिनों की बात करें तो यह 7फीसदी के करीब गिर चुका है। एक महीने में इसमें करीब 11.61फीसदी की गिरावट आई है।

10 साल में 1 लाख बना 1 करोड़ से भी ज्यादा

अगर किसी निवेशक ने वित्त वर्ष 22 में इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा, तो आज उसकी कुल रकम 1.32 लाख रुपए हो गई है। असी तरह, अग किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपए निवेश किया था तो उसकी रकम आज 3.06 लाख रुपए हो गई है। और वहीं, अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया था तो उसकी रकम 1.61 करोड़ रुपए हो गई है।