Hindi News

indianarrative

इंडिया में आया Samsung का फोल्डेबल Smartphone, इन शानदार फीचर्स से है लैस- देखिए क्या होगी कीमत

Samsung ने इंडिया में लॉन्च किया अपना यह खास फोन

भारतीय बाजार में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च कर चुकी हैं और कई फोन लाइनअप में हैं। इंडिया में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग का जबरदस्त भारतीय बाजारों में सेल है। कंपनी के एक से बढ़कर एक फोन उपलब्ध है। अब सैमसंग ने अपना नया फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी (Galaxy Z Fold 3 5G) को लॉन्च कर दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी स्मार्टफोन का डिजाइन काफी स्टाइलिश है। फोन में तीन कल ऑप्शन मिलेंगे, फैंटम ब्लैक, फैंटम ग्रीन और फैंटम सिल्वर। इसके साथ ही इसमें पहली बार पेन भी मिलेगा जिससे कुछ भी लिख या स्केच बना सकते हैं। कंपनी ने पहली बार गैलेक्सी जेड सीरीज में आईपीएक्स8 वाटर रेजिस्टेंस दिया है।

फीचर्स

फोन में 7.6 इंच के इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है। मेन और कवर स्क्रीन दोनों पर सुपर स्मूथ 120 हट्र्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ और भी स्मूथ स्क्रॉलिंग और क्विक डिवाइस इंटरेक्शन का एक्सपीरियंस करेंगे। मेन स्क्रीन पर, यूजर्स के लिए वीडियो कॉल के दौरान नोट्स लिखना या ईमेल पढ़ते समय टू-डू लिस्ट को चेक करना पहले से कहीं अधिक आसान है और यूजर पेन के साथ अपनी क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी को भी बढ़ा सकते हैं। फोन में ऐस पेन दो विकल्पों में आता है- ऐस पेन फोल्ड एडिशन और ऐस पेन प्रो, और इसे अलग से खरीदना पड़ता है।

कीमत

गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी के कीमत की बात करें तो इसके, 12 प्लस 256 जीबी की कीमत 149,999 रुपए गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी 12प्लस 512जीबी की कीमत 157,999 रुपए है। इस फोन की इंडिया में 24 अगस्त से प्री-बुकिंस शुरू हो जाएगी।