आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। टीमें इसकी तैयारी में लग गई है। कुछ टीम यूएई पहुंच चुकी है। इसके पहले कई विदेशी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इस बीच जो खिलाड़ियों टीम छोड़कर चले गए हैं उनकी जगह टीमें नए खिलाड़ियों को मौका दे रही है और इस कड़ी में रॉयल चैलेंचर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम में एक ऐसा धुरंधर खिलाड़ी आया है कि जो सामने वाली टीम के छक्के छुड़ा देगा। यहां तक कि कोच ने भी तारिफ करते हुए कहा है कि, क्या गजब का खेलता है।
बताते चलें कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। 14वां सीजन अच्छा रहा लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे बीच में ही स्थगित करना पड़ा, हालांकि अब यूएई में एक बार फिर से आईपीएल के दूसरे चरण के लिए टीमें पहुंचने लगी हैं। वहीं, आरसीबी की असली ताकत देखें तो उसके बल्लेबाज हैं। हालांकि, शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के अलावा टीम के पास मध्य क्रम के अच्छे बल्लेबाज नहीं थे। लेकिन इस सीजन में एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल को लेकर टीम ने अपनी इस कमी को दूर किया। और टीम ने सात में से पांच मौच अपने नाम किए थे।
RCB ने अपने मध्य क्रम को और मजबूत कर लिया है, टीम ने हाल ही में तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 'टिम डेविड' भी शामिल हैं। डेविड को लेकर टीम के नए कोच माइक हेसन ने कहा है कि, जरूरत पड़ने पर डेविड मध्य क्रम में मैक्सवेल और डिविलियर्स के अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
टीम के कोच ने कहा कि, फिन एलन टीम से जा रहे हैं इसलिए हमने टीम के मध्य क्रम को मजबूत करने की कोशिश की, विकल्प के तौर पर, इसलिए टिम डेविड ने हमारी टीम में शामिल किए गए। वह इस समय द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव का हिस्सा हैं और वह सरे के लिए अच्छा कर रहे हैं। साथ ही वह होबार्ट हरीकैंस के अहम खिलाड़ी भी साबित हुए हैं। अगर जरूरत पड़ती है तो वह मैक्सवेल और डिविलियर्स के स्थान पर खेल सकते हैं।
गौरतलब हो कि, कई खिलाड़ियों में कोरोना के चलते IPL के दूसरे चरण में हिस्सा लेने से मना कर दिया है जिसकी वजह से इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। केच माइक हेसन ने कहा कि, फिलहाल हमारे पास अभी भी एक और जगह खाली है जो हम आने वाले दिनों में भरेंगी।