नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए खास मौका हैं। गोवा के बिजली विभाग ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इस वैकेंसी के लिए दसवीं और बारहवीं पास वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार गोवा के बिजली विभाग की वेबसाइट cbes.goa.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 सितंबर हैं। आवेदन करने से पहले यहां देखें पूरी जानकारी-
पदों की संख्या
गोवा बिजली विभाग में 243 पदों पर वैकेंसी निकली हैं।
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के लिए 56 पद
स्टेशन ऑपरेटर के लिए 28 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए 11
लाइनमैन वायरमैन के लिए 69 पद
मीटर रीडर के लिए विभाग को 79 लोगों की जरूरत है।
शैक्षिक योग्यता
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है।
इसके साथ ही कोंकणी भाषा का ज्ञान आवश्यक है।
आईटीआई और कंप्यूटर और कोंकणी का ज्ञान होना जरूरी है।
12वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में न्यूतनम 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होना जरूरी है।
इस तरह अन्य पदों के लिए भी उसके हिसाब से क्वालिफिकेशन मांगी गई है।