Hindi News

indianarrative

Pakistan PM इमरान खान देख रहे मुंगेरी लाल के सपने, तालिबान आएंगे कश्मीर जीतकर देंगे, देखें वीडियो

Pakistan PM इमरान खान देख रहे मुंगेरी लाल के सपने

अफगानिस्तान में तालिबान के राज आने से पाकिस्तान बड़ खुश है। पाकिस्तान के नेता इसे अपनी जीत बता रहे हैं। इमरान के कई मंत्री जोश में होश खो बैठे हैं और कुछ भी अनाप-सनाब बक रहे हैं। पाकिस्तान के इमरान सरकार के मंत्री ने तो हद ही कर दी। नीलम इरशाद शेख ने कहा कि तालिबान पाकिस्‍तान के साथ है। तालिबान आएंगे और कश्‍मीर को जीतकर उसे पाकिस्‍तान को देंगे। इस बयान के बाद ये साफ हो गया है कि पाकिस्तान की मंशा क्या है और वो क्या करने की सोच रहा है।

 

ये किसी से छिपा हुआ नहीं है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आआएसआई तालिबान का सपोर्ट कर रही है। नीलम ने कहा कि इमरान सरकार बनने के बाद पाकिस्‍तान का मान बढ़ा है। तालिबान कहते हैं कि हम आपके साथ हैं और इंशा अल्‍लाह वे हमें कश्‍मीर फतह करके देंगे। एंकर ने जब उनसे पूछा कि तालिबान आपको कश्‍मीर देंगे, यह किसने आपसे कहा। इस पर नीलम ने कहा कि भारत ने हमारे टुकड़े किए हैं और हम फिर जुड़ जाएंगे। हमारी फौज के पास पावर है, सरकार के पास पावर है। तालिबान हमारा साथ दे रहे हैं क्‍योंकि जब उनके साथ ज्‍यादती हुई तो पाकिस्‍तान ने उनका साथ दिया था। अब वो हमारा साथ देंगे।

 

नीलम का यह बयान ऐसे समय पर आया है पाकिस्‍तान पर तालिबान आतंकियों की खुलकर मदद करने के आरोप लग रहे हैं। अफगानिस्‍तान में जंग के दौरान हजारों की संख्‍या में आतंकी पाकिस्‍तान के कबायली इलाके से अफगानिस्‍तान में गए। कई वीडियो सामने आए है जिसमें पाकिस्तानी आतंकी अफगान लोगों के साथ बर्बरता करते दिखे है। हालांकि पाकिस्तान ये भूल गया है कि भारत से पंगा लेना उसके लिए हमेशा भारी पड़ा है और अगर इस बार पाक ने गलती की तो उसके लिए बच पाना मुश्किल होगा।