Hindi News

indianarrative

Kabul से आए गुरु ग्रंथ साहिब के तीन पवित्र स्वरूप, सिर पर रख हरदीप पुरी ने नंगे पैर चलकर पहुंचाया गुरुद्वारे, देखें वीडियो

COURTESY- GOOGLE

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी हैं। इस बीच ताजिकिस्तान के दुशांबे से 78 लोगों को एयर इंडिया के स्पेशल विमान से दिल्ली लाया गया। दिल्ली पहुंचते ही हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हिंदू और सिख शरणार्थियों का स्वागत किया। वहीं काबुल से आई श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन पवित्र स्वरूपों को सिर पर रखकर हवाई अड्डे से बाहर निकले। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें स्वरुपों की सेवा करने का अखंड सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं। 

यह भी पढ़ें- Tuesday Remedies: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए जरुर मंगलवार को जरुर करें ये उपाय, संपत्ति में होगी बढ़ोतरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। वीडियो में हरदीप सिंह पुरी के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और बीजेपी नेता आरपी सिंह नंगे पांव हैं और सिर पर गुरु ग्रंथ साहिब लिए वो 'सतनाम श्री वाहे गुरु' का जाप कर रहे हैं। इस वीडियो को हरदीप पुरी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया। शेयर करते हुए  उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'आज काबुल से दिल्ली आए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन पवित्र स्वरूप के भारत आगमन पर उपस्थित होने और उनकी सेवा करने का अखंड सौभाग्य प्राप्त हुआ है।'

यह भी पढ़ें- Horoscope Today: कर्क राशि वाले आज बरतें सावधानी, वरना गवां देंगे करोड़ों की प्रॉपर्टी, कन्या राशि वाले गुस्से पर रखें काबू, पढ़ें आज का राशिफल

आपको बता दें कि अफगानिस्तान से भारतीय को वापस लाने की प्रक्रिया जारी हैं। बीते सोमवार को भारत ने 75 सिखों को अफगानिस्तान से सफलतापूर्वक निकाला था। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे मंत्रालय के प्रवक्ता ने शेयर किया। वीडियो में सिख समुदाय के लोग 'वाहे गुरु का खालसा, वाहेगुरु की फतेह' का नारा लगाते हुए नजर आ रहे है। इससे पहले भी भारत पहुंचे कई भारतीय नागरिकों का भारत माता की जयकारे लगाते हुए वीडियो सामने आया था।