Hindi News

indianarrative

बड़ी खबर: काबुल में हाईजैक हुआ यूक्रेन का विमान, रेस्क्यू मिशन के लिए पहुंचा था अफगानिस्तान

काबुल में हाईजैक हुआ यूक्रेनी विमान

अफगानिस्तान में लोगों को रेस्क्यू करने पहुंचे यूक्रेन के एक विमान को हाईजैक कर लिया गया है। दरअसल, यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने मंगलवार को कहा कि पिछले रविवार को कुछ लोगों द्वारा हमारे विमान को हाईजैक कर लिया गया। मंगलवार को ये विमान हम से गायब कर दिया गया। मंत्री के मुताबिक, रविवार को ये विमान हाईजैक किया गया था, जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया। 

मंत्री ने कहा, यूक्रेनी लोगों को एयरलिफ्ट करने के बजाय विमान में सवार कुछ लोग इसे ईरान ले गए। हमारे तीन अन्य एयरलिफ्ट प्रयास सफल नहीं हो पाए, क्योंकि हमारे लोग एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच पाए। मंत्री के मुताबिक, हाईजैकर्स हथियारों से लैस थे। हालांकि, मंत्री ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि विमान को क्या हुआ या क्या कीव इस विमान को वापस लाने की कोशिश करेगा। इसके अलावा, यूक्रेनी नागरिक काबुल से कैसे वापस आए और क्या कीव (Kiev) द्वारा यात्रियों की वापसी के लिए एक दूसरा विमान भेजा गया था।

जानकारी के मुताबिक, अभी तक 83 लोगों को काबुल से कीव तक लाया गया है। इनमें 31 यूक्रेनी नागरिक शामिल थे। अफगानिस्तान में अभी भी करीब 100 से अधिक यूक्रेनी नागरिक मौजूद हैं, जिनको निकालने की कोशिश की जा रही है।