Hindi News

indianarrative

Taliban के ‘इश्क’ में बहकी इमरान खान की महिला नेता, कहा- ‘भारत से कश्‍मीर जीतकर तालिबानी पाकिस्‍तान को देंगे’

COURTESY- GOOGLE

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पाकिस्तान को नई उम्मीद जगी हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के नेताओं को लगता है कि तालिबान उन्हें कश्मीर दे सकते हैं। कुछ ऐसा ही कहा हैं सत्तारूढ़ पार्टी पीटीआई की नेता नीलम इरशाद शेख ने। नीलम इरशाद शेख का कहना है कि तालिबान पाकिस्‍तान के साथ है। तालिबानी आएंगे और कश्‍मीर जीतकर पाकिस्‍तान को सौंप देंगे। इसी उम्मीद के कारण पाकिस्तान तालिबानियों की खूब मदद कर रहा हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें- चीन कर रहा तालिबान की आर्थिक मदद, अफगास्तिान भेजे अरबों रुपये!

वीडियो में पाकिस्तानी टीवी चैनल की डिबेट हैं, जिसमें नीलम इरशाद शेख शामिल हैं। इस दौरान नीलम इरशाद शेख कहा- 'इमरान सरकार बनने के बाद पाकिस्‍तान का मान बढ़ा है। तालिबान कहते हैं कि हम आपके साथ हैं और इंशा अल्‍लाह वे हमें कश्‍मीर फतह करके देंगे।' इस पर जब एंकर ने पूछा कि तालिबान आपको कश्‍मीर देंगे, ये किसने आपसे कहा?

इस सवाल से बचने के लिए नीलम गोलमोल जवाब देने लगती हैं और कहती हैं- 'भारत ने हमारे टुकड़े किए हैं और हम फिर जुड़ जाएंगे। हमारी फौज के पास पावर है, सरकार के पास पावर है। तालिबान हमारा साथ दे रहे हैं, क्‍योंकि जब उनके साथ ज्‍यादती हुई तो हमने उनका साथ दिया था। अब वो हमारा साथ देंगे।' आपको बता दें कि नीलम इरशाद शेख को पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और इमरान खान की खास माना जाता है। तालिबान और बढ़ते आंतक के बीच नीलम इरशाद शेक का ये बयान इस ओर संकेत दे रहा हैं कि आईएसआई तालिबान के मदद से भारत के खिलाफ साजिश रच सकती है।