Hindi News

indianarrative

Salman Khan से जिस CISF जवान ने करवाया नियमों का पालन, अब उसी के खिलाफ हो रही कार्रवाई, जानें पूरा मामला

COURTESY- GOOGLE

बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान से कोई भी पंगा नहीं लेना चाहता। सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में एक जवान उन्हें रुल्स फॉलो करने के लिए कहता हैं। खबर हैं कि अब इस जवान के खिलाफ कार्रवाई हो रही हैं। ये सुनकर आप थोड़ा उलझन में पड़ गए होंगे, चलिए आपको पूरा मामला समझाते हैं। सलमान अपनी नई फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू के लिए रूस रवाना हो रहे थे। वो फ्लाइट पकड़ने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। उस वक्त एयरपोर्ट पर चेकिंग ड्यूटी में सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती थे।

यह भी पढ़ें- Taliban के 'इश्क' में बहकी इमरान खान की महिला नेता, कहा- 'भारत से कश्‍मीर जीतकर तालिबानी पाकिस्‍तान को देंगे'

जैसे ही फोटोग्राफर्स को पोज देने और उनकी तरफ मुखातिब होने के बाद सलमान एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने जा रहे थे, तभी सीआईएसएफ जवान ने उन्हें आइडेंटिटी वेरिफिकेशन कराने के लिए कहा और सलमान ने फिर चेकिंग करवाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। लोगों ने सीआईएसएफ जवान की खूब तारीफ की थी। लेकिन अब खबर हैं कि इसी सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती के खिलाफ कार्रवाई हो रही हैं। उनपर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगा है। जिसके चलते उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! मोदी सरकार की तरह अब इस राज्य सरकार ने एक और अलाउंस का किया ऐलान

कहा जा रहा हैं कि सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती ने घटना के संबंध में ओडिशा के एक मीडिया संस्थान से बातचीत की थी, जिसके बाद उन पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगा है और संबंधित विभाग द्वारा उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। ताकि वो इस घटना के बारे में मीडिया से बातचीत न कर सकें। साथ ही उनको ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई है।  बात करें अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की तो सलमान की आगामी फिल्म 'टाइगर 3' टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म है। जिसमें  कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। इस घटना के वक्त सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि सलमान अगले एक महीने तक टाइगर 3 की शूटिंग रूस में ही करेंगे।