Hindi News

indianarrative

भूखा मरेगा तालिबान, अमेरिका, IMF के बाद वर्ल्ड बैंक का करारा तमाचा, लिया ये बड़ा ऐक्शन

भूखा मरेगा तालिबान

तालिबान के आने के बाद अफगानिस्तान में क्या हालात हैं किसी से छिपा नहीं है। हर तरफ खौफ और दहस्त का माहौल है। दुनिया के सभी बड़े देशों ने अभी तक तालिबान को मान्यता नहीं दी है। अमेरिका ने कहा है कि हम तालिबाना पर नजर बनाए रखेंगे। वहीं अब वर्ल्ड विश्व बैंक ने भी तालिबान को बड़ा झटका दिया है। वर्ल्ड बैंक ने अफगानिस्तान को जाने वाला सारे आर्थिक सहायता को रोक दिया है। जिसके बाद पहले से ही कंगाल तालिबान पैसे-पैसे के लिए तड़पेगा।

वर्ल्ड बैंक ने अफगानिस्तान के हालात, खासतौर पर महिला अधिकारों की स्थिति से चिंतित होकर यह फैसला लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल वर्ल्ड बैंक ने सभी आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है और अब स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। बता दें कि अमेरिकी सेना 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ देगी लेकिन इससे करीब 2 हफ्ते पहले ही अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है। इससे पहले अमेरिका ने भी बीते हफ्ते यह ऐलान किया था कि वह अपने देश में मौजूद अफगानिस्तान के सोने और मुद्राभंडार को तालिबान के कब्जे में नहीं जाने देगा। अकेले अमेरिका में ही अफगानिस्तान की करीब 706 अरब रुपये की संपत्ति है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने भी अफगानिस्तान की आर्थिक मदद रोक दी थी। आईएमएफ ने तालिबान के अफगानिस्तान को अपने संसाधनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 460 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी 46 करोड़ डॉलर (3416.43 करोड़ रुपये) के आपातकालीन रिजर्व तक अफगानिस्तान की पहुंच को ब्लॉक करने की घोषणा की थी, क्योंकि देश पर तालिबान के नियंत्रण ने अफगानिस्तान के भविष्य के लिए अनिश्चितता पैदा कर दी है।