Hindi News

indianarrative

Afghanistan: पॉप स्टार अर्याना सईद की मांग, ‘पाकिस्तान पर बनाएं दबाव और रोके तालिबान की फंडिंग’

photo courtesy google

अफगानिस्तान की सबसे ज्यादा पॉपुलर पॉप स्टार अर्याना सईद ने अपना देश अफगानिस्तान को छोड़ दिया है और पराये देश बस गई हैं। अर्याना ने कहा कि अफगानिस्तान में शरिया कानून से डर लगता है। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में महिलाओं की ज़िंदगी नर्क के समान हो गई हैं, वहां अब महिला अधिकारों की का कोई मतलब नहीं है। आने वाले दिनों में महिलाएं काम करेंगी या नहीं, ये सवाल है।

अर्याना सईद ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत कर पाकिस्तान की आलोचना की और भारत का शुक्रिया अदा किया। अर्याना ने कि वो पूरे अफगानिस्तान की ओर से भारत का आभार व्यक्त करना चाहती हैं और धन्यवाद कहना चाहती हैं। बीते कई सालों में यह एहसास हो चुका है कि अगर पड़ोस में कोई अच्छा दोस्त है तो वो भारत है। भारत हमेशा हमारे साथ अच्छे से पेश आया है। वे हमारे सच्चे दोस्त हैं, वे बहुत मददगार और भारत में जो हमारे लोग वहां पर शरणार्थी हैं उनके लिए दयालु हैं। भारत में रह चुके जिस भी हर अफगान शख्स से मैं मिली उन्होंने हमेशा भारतीय लोगों के लिए अच्छा ही कहा है।

यह भी पढ़ें- September में ग्रह-नक्षत्र बदलेंगे अपनी चाल, ये 5 बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन

इसके अलावा, अर्याना ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा भी जाहिर किया। अर्याना ने कहा कि अफगानिस्तान के लोग आज जो कुछ भी झेल रहे हैं उसके पीछे की वजह पाकिस्तान ही है। बीते कई सालों से लेकर अब तक हमने ऐसे वीडियो और सबूत देखे हैं जो बताते हैं कि तालिबान के पीछे पाकिस्तान है। जब भी हमारी सरकार किसी तालिबान को पकड़ती, पहचान देखने पर वो पाकिस्तानी निकलता।', इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की कि वे पाकिस्तान पर दबाव बनाएं और तालिबान की फंडिंग रोकें।

अर्याना ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे पाकिस्तान पर दबाव बना सकते हैं। मेरा मानना है कि हम अफगानिस्तान में जिन बड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं वे पाकिस्तान की वजह से हैं। हम जानते हैं कि तालिबान को पाकिस्तान फंड देता रहा है। उनको पाकिस्तान निर्देश देता रहा है, उनके बेस पाकिस्तान में हैं और वहां पर उन्हें ट्रेनिंग मिलती है। मुझे उम्मीद है कि सबसे पहले वे उनके सभी फ़ंड्स को काटेगा और पाकिस्तान को कोई फ़ंड्स नहीं देगा ताकि उनके पास तालिबान को फंड देने के लिए पैसे न रहें।'