इस समय देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अब वो भी दिन दूर नहीं है जब सड़कों पर पेट्रोल-डीजल की जगह इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ते हुए नजर आएंगे। कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी अपनी ईवी वाहन लॉन्च कर चुके हैं तो कई आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले हैं। और कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हो रही है। उन्हीं में से एक है बजाज चेतक जिसने मात्र एक महीने में ताबड़तोड़ बुकिंग हासिल की है।
बजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, चेतक की 730 यूनिट्स को बेचने में कामयाबी हासिल की। यह अब तक ई-स्कूटर द्वारा हासिल की गई सबसे अधिक बिक्री का आंकड़ा है। पिछले साल जुलाई 2020 के इसी महीने की तुलना में चेतक केवल 31 यूनिट्स बेची गई थी। यह साल-दर-साल बिक्री में 2,254.84 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। जून 2021 में, चेतक की कुल 452 यूनिट्स बेची गईं, जो पिछले महीने के लिए महीने-दर-महीने बिक्री में 61.50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है। इस स्कूटर की टक्कर TVS iQube थी जो अब इसके आसपास भी नहीं है।
TVS ने जुलाई 2021 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की 540 यूनिट्स बेची हैं। iQube की जुलाई 2020 में सिर्फ 23 यूनिट्स बेची गईं, जबकि जून 2021 में इसकी बिक्री का आंकड़ा 639 यूनिट्स का था।
दोनों ईवी स्कूटरों की कीमत
बजाज चेतक की बात करें तो इस वक्त भारत के छह शहरों में ये स्कूटर उपलब्ध है, जिसमें पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, बेंगलुरु, मैसूर और मैंगलोर शामिल हैं। निर्माता अगले साल तक देश भर के कम से कम 22 शहरों में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रहा है। इसके अर्बन वेरिएंट की कीमत 1.42 लाख रुपए और प्रीमियम वेरिएंट की 1.44 लाख रुपए है। इको मोड में इसकी रेंज 95 किमी है।
टीवीएस आईक्यूब भी भारत के छह शहरों में खरीदी जा सकती है। दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और कोयंबटूर। यह सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपए है।