इंग्लैंड के लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत पहले दिन ही लड़खड़ा गया। टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में टीम इंडिया मात्र 78 रनों पर ढेर हो गई। लॉर्ड्स में शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ी यहां दगा दे गए। सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। ओपनर रोहित शर्मा ने 19 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन बनाए। इसके अलावा तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।
एंडरसन ने पहले ओवर में ही टीम इंडिया को झटका दे दिया। केएल राहुल (0) को आउट हुए। इसके बाद पुजारा (1) भी पांचवें ओवर में एंडरसन की गेंद पर बटलर को कैच दे बैठे। राहुल और पुजारा के नाकाम रहने के बाद नजरें कप्तान विराट कोहली पर थीं। लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया। एंडरसन ने उन्हें भी बटलर के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 21 रन कर दिया।
पिछले दो साल से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। रहाणे के आउट होने के बाद विकेटों की लाइन लग गई। पंत (2) को रॉबिन्सन ने जोश बटलर के हाथों कैच कराया तो ओवरटर्न ने रोहित शर्मा (19) और मोहम्मद शमी (0) को एक ओवर में लगातार दो गेंदों में चलता करते हुए स्कोर 7 विकेट पर 67 रन कर दिया। रविंद्र जडेजा (4) और जसप्रीत बुमराह (0) को लगातार दो गेंदों में आउट किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज (3) के आउट होते ही भारतीय पारी 78 रनों पर सिमट गई।