भारत के कप्तान विराट कोहली बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे। इंग्लैंड में खेली जा रही सीरीज में वो लगातार फ्लॉप हो रहे है। कल लीड्स टेस्ट के पहले दिन वो मात्र 7 रन बनाकर एंडरसन का शिकार बने। बाहर जाती गेंद पर ड्राइव लगाने के चक्कर में बाहरी किनारा दे बैठे। कोहली की खराब बल्लेबाजी टीम के लिए भारी पड़ती नजर आ रही है। पिछले दो साल से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं।
कोहली ने खुल कहा था कि इंग्लैंड की सरजमीं पर आपको अपना इगो अपनी जेब में रखना चाहिए। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने कोहली को उनकी इसी सलाह की याद दिलाई है। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान को अपनी जिद्द दरकिनार करके क्रीज पर अतिरिक्त समय बिताना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ये भारत की पिचें नहीं है जहां आप एक पैर आगे निकालकर शॉट खेलना शुरू कर देते हैं। और जैसा कोहली ने कहा था उनको अभ्यास करना होगा। अपने घमंड को अपनी जेब में डाल लो।
भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी विराट कोहली की सलाह दी है। कमेंट्री के दौरान कहा कि विराट कोहली को तुरंत सचिन को कॉल कर उनसे पूछना होगा कि मुझे क्या करना चाहिए? उन्हें वही कर चाहिए जो सचिन ने सिडनी टेस्ट में किया था। कोहली को खुद से कहना होगा कि मैं कवर ड्राइव नहीं लगाऊंगा। हेंडिंग्ले टेस्ट में विराट कोहली सीरीज में स्ट्रेट ड्राइव लगाने की कोशिश में ही कैच आउट हुए थे। गावस्कर ने आगे कहा, ‘ये मेरे लिए चिंता की बात है, क्योंकि वो पांचवें, छठे और सातवें स्टंप की गेंदों पर आउट हो रहे हैं। 2014 में भी वो ऑफ स्टंप पर आउट हो रहे थे।