कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। एक्सपर्ट पहले कह चुके हैं कि अक्टूबर में कोरोना फिर से पीक पर आ सकता है। ऐसे में यूपी की योगी सरकरा सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना प्रबंधन की टीम के साथ बैठक की है और उन्हें निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि कई राज्यों में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में यूपी में भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
सीएम योगी ने फिर से रात 10 बजे के बाद फिर से कोरोना कर्फ्यू लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने कहा है कि पुलिस की गश्ती टीम को हूटर बजाकर रात 10 बजे से पहले दुकानों को बंद कराना होगा। साथी गैरजरूरी तरीके से लोगों के सड़कों पर घूमने पर भी पाबंदी लगानी होगी। सीएम योगी ने कहा है कि राज्य में लगातार चल रही एग्रेसिव टेस्टिंग, तुरंत ट्रीटमेंट और तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन की की वजह से हालात फिलहाल कंट्रोल में हैं।
आपको बता दें कि यूपी में 7 करोड़ 12 लाख 89 हजार 637 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं 25 अगस्त तक 6 करोड़ 60 लाख 82 हजार से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। फिलहाल प्रदेश में कोरोना कंट्रोल में है पर आने वाले समय के लिए सरकार ने योजना बना ली है। सीएम योगी ने बताया कि 60 जिलों में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 16 हजार 629 सैंपल की टेस्टिंग की गई है, जिनमें कोरोना का एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है।