भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिया है। कप्तान जो रूट ने लीड्स टेस्ट में शतक जड़ दिया है। इंग्लैंड ने गुरुवार को यहां तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में आठ विकेट पर 423 रन बनाकर 345 रन की बढ़त हासिल की और मेहमान टीम पर शिकंजा कस दिया। एक ओर जहां निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे तो दूसरी ओर जो रूट ने तूफानी बैटिंग से भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर रखा। उन्होंने 165 गेंदों में 14 चौके लगाए, जबकि रोरी बर्न्स ने 61, हसीब हमीद ने 68 और डेविड मलान ने 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
रूट 121 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बुमराह ने 118वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया। रूट ने 165 गेंदों का सामना किया और 14 चौके लगाए। यह सीरीज मेंं उनकी हैटट्रिक सेंचुरी, जबकि भारत के खिलाफ कुल 8वां शतक है। इससे पहले उन्होंने नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में 109 रन और लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 180 रनों की पारी खेली थी।
स्टंप तक पुछल्ले बल्लेबाज क्रेग ओवरटन 24 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि ओली रोबिनसन ने खाता नहीं खोला था। भारतीय तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने 87 रन देकर तीन विकट झटके जबकि मोहम्मद सिराज को दो और बुमराह को एक विकेट मिला। बायें हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने सीरीज का पहला विकेट हासिल कर दो खिलाड़ियों को आउट किया।
आपको बता दें कि भारत की पहली पारी में 78 रन पर सिमट गया था जिससे गेंदबाजों पर दबाव साफ झलक रहा था और पिच से भी उन्हें मदद नहीं मिली। लार्ड्स पर यादगार जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की गेंदों पर कई बाउंड्री लगी।