Hindi News

indianarrative

XUV700 और MG Hector को टक्कर देने आई यह दमदार SUV, इस कीमत में मिलेंगे एक से बढ़कर एक Features

कई दमदार फीचर्स से लैस है किया की नई SUV कार Seltos X-Line

इंडियन बाजारों में इस वक्त हैचबैक और सेडान कारों के साथ-साथ SUV कारों की भारी डिमांड हैं। इस वक्त कई वहान निर्माता दिग्गज कंपनियां आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक SUV कारें पेश कर रही हैं। इस बीच किया को इंडिया में आए बहुत समय नहीं हुआ लेकिन इतने कम ही समय में कंपनी ने घरेलू बाजार पर जबरदस्त पकड़ बना लिया है। कंपनी ने अपनी लोकप्रीय कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सेल्टोस के एक नए टॉप-एंड वेरिएंट को पेश किया है।

कंपनी ने अपनी किआ सेल्टोस एक्स-लाइन एसयूवी को पहली बार 2020ऑटो एक्सपो में प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट के रूप में शो किया था। 2019की शुरुआत में, कोरियाई कार निर्माता ने एलए ऑटो शो में एक एक्स-लाइन कॉन्सेप्ट को पेश किया था। भारत में सेल्टोस के एक्स-लाइन डार्क-थीम वेरिएंट को शो किया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, सितंबर 2021में इसके लॉन्च के समय ही स्पेसिफिकेशन का को लेकर घोषणा किया जाएगा।

सेल्टोस के हाई-स्पेक जीटीएक्स प्लेस वेरिएंट की कीमत 16.65लाख रुपए से 17.85लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। सेल्टोस एक्स-लाइन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। आगे की तरफ नया चमकदार ब्लैक ग्रिल दिया गया है और हेडलाइट्स में कोई बदलाव नहीं है। कार में अब स्मोक्ड इफेक्ट मिलेगा, फ्रंट बंपर को भी थोड़ा बेहतर किया गया है, जिसे अब ऑरेंज हाइलाइट के साथ रिफाइन एयरडैम मिलता है।

केबिन की बात करें तो इसका डिजाइन और लेआउट काफी हद तक समान है लेकिन इसमें एक डार्क थीम दिया गया है। इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ यूवीओ कनेक्टेड कार सिस्टम वाली 10.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसी ही सुविधाएं दी गई हैं। साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम, बोस साउंड सिस्टम भी मिलने वाला है।