Hindi News

indianarrative

India के वो Electric Scooter जो देते हैं सबसे ज्यादा Mileage, सिंगल चार्ज पर मिलेगी जबरदस्त रेंज

इंडिया में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली Electric Scooter

भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक वहानों का जबरदस्त क्रेज बढ़ा है, आज के समय में जब भी कोई कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करती है तो उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हो रही है। इसका एक वजह पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम भी हैं जिसकी वजह से लोग आज तेल वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ मूव कर रहे हैं। इस वक्त ओला से लेकर बजाज और टीवीएस मोटर्स तक अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर चुकी हैं। आईए जानते हैं कहां आपको सबसे ज्यादा रेंज मिलेगी।

ओला

ओला ने हाल ही में S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च किया था। इस दौरान दूसरी कंपनियां भी हैं जो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मार्केट में उतार चुकी है., इसमें एथर, बजाज ऑटो, टीवीएस का नाम सबसे ऊपर है। ओला की बेस वेरिएंट में आपको 121 किमी की रेंज मिलती है तो वहीं टॉप वेरिएंट में ये रेंज 181 किमी का है। अबतक सबसे ज्यादा इसी कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेंज मिल रही है।

बजाज चेंतक

बजाज ने भी हाल ही में अपनी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। हालांकि, यह भारत के कुछ ही शहरों में उपलब्ध है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की माने तो सिंगल चार्ज पर 90 किमी की रेंज मिलती है।

Odysse Hawk Plus

Odysse एक ईवी स्टार्टअप है जो भारतीय शहरों में काफी लिमिटेड है। कंपनी की चार प्रोडक्ट हैं, जिसमें हॉक प्लस सबसे ऊपर है। कंपनी की माने तो इस फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। कंपनी ने दावा किया है कि, ये ईवी स्कूटर सिंगल चार्ज पर 170 किमी की रेंज देती है।

हीरो इलेक्ट्रिक Nyx HZ

हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात करें तो कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि, सिंगल चार्ज पर इसमें 165 किमी की रेंज मिलती है।

Okinawa i-Praise

इस वक्त इंडिया में कई स्टार्ट-अप कंपनियां ऊभर कर सामने आई हैं जिन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में कदम रखा है। Okinawa भी गुरुग्राम आधारित ईवी निर्माँ कंपनी है जो ई स्कूटर को पर्सनल और कमर्शियल कामों के लिए बनाता है। कंपनी की i-Praise की रेंज की बात करें तो इसमें कंपनी की ओर से कहा गया है कि इसमें 139 किमी का माइलेज मिलता है।