ऑटो मार्केट में इन दिनों महिंद्रा जमकर तहलका मचा रही हैं। हाल ही में कंपनी ने मंहिद्रा एक्सयूवी700 से पर्दा उठाया और अब साल 2022 में नई मंहिद्रा स्कॉर्पियो लेकर आने वाली हैं। ये 7 सीटर ऑटोमैटिक वैरिंयट हैं। इस खबर के बाद से लोगों में इसकी डिमांड बढ़ गई हैं। लोगों को महिंद्रा स्कॉर्पियो के अपग्रेडेड वेरिएंट का काफी इंतजार हैं। कहा जा रहा है कि इसे अगले साल भारतीय सड़कों पर उतारा जाएगा।
इस नई स्कॉर्पियो को 7 सीटर के साथ ही 5 सीटर ऑप्शन के साथ भी पेश किया जाता है। मौजूदा मॉडल 7 सीटर ऑप्शन में हैं, लेकिन थर्ड रो सेटअप नहीं है। अपकमिंग स्कॉर्पियो में 7 सीटर वेरिएंट को थर्ड रो ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिससे लोगों को पीछे बैठने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके बंपर, हेडलैंप, टेललैंप समेत अन्य एक्सटीरियर फीचर्स देखने में जबरदस्त लगेंगे।
वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेंट्रली माउंटेड स्पीकर, ऐनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल मल्टी फंक्शनल डिस्प्ले, डुअल टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन और 2.0 लीटर का mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। इसे 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसे 10 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।