Hindi News

indianarrative

Ind vs Eng: इंग्लैंड की पहली पारी 432 रनों पर सिमटी, भारत के बल्लेबाजों के लिए आज सबसे बड़ा दिन

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का आज तीसरा दिन है और इंग्लैंज ने पहली पारी में 432 रन बना लिए हैं।  जसप्रीत बुमराह ने 2 गेंद के अंदर ही आखिरी विकेट भी हासिल कर इंग्लैंड की पारी खत्म कर दिया। आपको बता दें कि भारत पहली पारी में मात्र 78 रनों पर ढेर हो गया था। इस लिहाज से इंग्लैंड को 354 रन की बढ़त मिली है। अब भारत को मैच बचाने के लिए शानदार बल्लेबाजी करना होगा।

मौजूदा स्थिति में टीम इंडिया के लिए मैच बचाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। अगर इस पोजिशन से भारतीय टीम मैच जीतना है तो उसे ऐसे कारनामे को अंजाम देना होगा जो टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है। इसके पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सीरीज तीसरा शतक जमाते हुए 121 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रोरी बर्न्स 61 रन, हसीब हमीद 68 रन, डेविड मलान 70 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिला।