Hindi News

indianarrative

अब जुवेंटस क्लब के साथ नहीं खेलेंगे Christiano Ronaldo, इंग्लैंड का यह क्लब होगी अगली मंजिल!

अब युवेंटस क्लब के साथ नहीं खेलेंगे Christiano Ronaldo

कुछ दिनों पहले ही अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना से अपना लंबा पुराना नाता तोड़ते हुए पीएसजी के साथ करार किया था। अब विश्व फुटबॉल एक और स्टार खिलाड़ी के क्लब में बदलाव देखने को मिल सकता है। रोनाल्डो को लेकर खबर है कि वो युवेंटस क्लब का साथ छोड़ सकते हैं।

खबरों की माने तो पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली के दिग्गज क्लब युवेंटस छोड़ सकते हैं। युवेंटस के कोच मासिमिलियानो अलेग्री ने शुक्रवार को कहा, क्रिस्टियानो ने कल मुझसे कहा कि उनकी आगे युवेंटस की तरफ से खेलने की योजना नहीं है। उन्होंने इसके आगे कहा कि, इसी कारण रोनाल्डो एम्पोली के खिलाफ सेरी ए (इटालियन फुटबॉल लीग) मैच में नहीं खेलेंगे। उन्होंने सुबह टीम के साथ ट्रेनिंग भी नहीं की, ऐसी खबरें हैं कि अब वह इंग्लिश फुटबॉल क्लब वह मैनचेस्टर सिटी के साथ जुड़ सकते हैं।

युवेंटस के कोच मासिमिलियानो अलेग्री ने कहा कि, मैं इससे निराश नहीं हूं, रोनाल्डो ने अपना फैसला ले लिया है। जिंदगी में इस तरह की चीजें होती रहती हैं। सिवोरी, पाल्टिनी, डेल पिएरो, जिदान, बफन युवेंटस में खेल कर गए हैं। वह यहां तीन साल तक रहे, उन्होंने अपना योगदान दिया। उन्होंने अपने आप को युवेंटस के लिए उपलब्ध किया, अब वह जा रहे हैं, जिंदगी चलती रहती है।

बताते चलें कि, रोनाल्डो इससे पहले स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड में खेला करते थे। वह 2009 से लेकर 2018 तक स्पेनिश क्लब के लिए खेलते रहे। इस क्लब के साथ उन्होंने ला लीग के खिताब भी जीते। मेड्रिड से पहले रोनाल्डो इंग्लिश प्रीमियर लीग का ही हिस्सा थे।