इंडियन मार्केट में इस वक्त एक से बढ़कर एक कारें हैं लेकिन 4X4 का जब भी नाम आता है तो महिंद्रा की थार सबसे सामने नजर आती है। इस वक्त भारतीय बाजार में थार तहलका मचा रही है और इस कार को टक्कर देने के लिए अब फोर्स मोटर्स जल्द ही अपनी ऑफ-रोड SUV Gurkha के नए अवतार को मार्केट में उतारने जा रही है।
खबरों की माने तो कंपनी ने अपने ऑल-न्यू Gurkha 4X4 के लॉन्चिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज किया है। ये फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च होगी यानी अगले महीने तक। 2021Force Gurkha एसयूवी को कंपनी ने पहली बार पिछले साल ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा की थार से होगा।
माना जा रहा है कि इस एसयूवी को कंपनी तीन-डोर और 5 डोर वर्जन में पेश कर सकती है। इसके डिजाइन में भी कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। जिसमें LED DRL के साथ हेडलाइट के नए सेट, ग्रिल और फ्रंट बंपर का नया लुक, एक स्नोरकेल, फ्रंट फेंडर्स के ऊपर प्लेस्ड टर्न इंडीकेटर्स, रीडिजाइंड टेललाइट्स, न्यूली डिजाइन्ड व्हील्स और एक टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील आदि शामिल है।
इसके केबिन में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, एक नया टचस्क्रीन सिस्टम, ब्लैक सराउंड के साथ सर्कुलर एयर वेंट्स और एक थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इसके साथ ही ऑल न्यू Gurkha में एक पिलर माउंटेड ग्रैब रेल और स्कॉयर शेप्ड एंड ग्लोव बॉक्स में ऐसे कई फीचर्स मिल सकते हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि, इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा और इसमें इंडीपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन और रियर में रिजिड एक्सेल मिलने की संभावना है। वहीं, इसके कीमत को लेकर फिलहाल अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।