Hindi News

indianarrative

IPL से पहले छा गया विराट कोहली का सिंगापुर वाला दोस्त, 43 मिनट में सामने वाली टीम के उड़ाए परखच्चे

IPL 2021

आईपीएल की शुरूआत अगले महीने से होने जा रही है। इस बीच विराट कोहली की टीम आरसीबी ने अपने टीम में कई खिलाड़ियों को जोड़ा है। इसमे से एक खिलाड़ी हिट है।  IPL 2021 में धूम मचाने से पहले वो कैरेबियन प्रीमियर लीग में छाया है. कप्तान कोहली के लिए ये खिलाड़ी इस बार बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है। दरअसल ये खिलाड़ी सिंगापुर से है. उम्र 25 साल, कद 6 फुट 5 इंच. और नाम टिम डेविड (Tim David). जो IPL 2021 में विराट के विजय रथ की रफ्तार को थामता दिखेगा.

विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड सेंट लुसिया किंग्स टीम का हिस्सा है. CPL 2021 की पिच पर इस टीम ने अपना पहला मैच जमैका थलाइवा के खिलाफ खेला. यानी वही टीम जिससे आंद्रे रसेल खेलते हैं. ये वही मैच भी था, जिसमें आंद्रे रसेल ने सिर्फ 14 गेंदों पर CPL के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. जमैका थलाइवा की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 256 रन बनाने का सेंट लुसिया किंग्स के सामने लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य से तो सेंट लुसिया की टीम पार नहीं पा सकी पर टिम डेविड अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. टीम हार गई लेकिन उन्होंने अपने दम से दुनिया को परिचय करा दिया.

IPL में टिम विराट की टीम आरसीबी के लिए खेलेगा। जमैका थलाइवा के खिलाफ 200 की स्ट्राइक से मारक बैटिंग की और 28 गेंदों पर 56 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. यानी 56 में से 50 रन उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों पर बाउंड्रीज के जरिए पूरे किए. इसे देखकर विराट की टीम काफी खुश हो रही होगी। आपको बता दें कि आईपीएल पहला मैच 19 सिंतबर को खेला जाएगा।