इस वक्त दुनिया भर की कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण कार्य को तेज कर दिया है। तेल के बढ़ते दामों ने लोगों को परेशान कर रखा है, इसके साथ ही वाहनों की वजह से पर्यावरण को भी भारी नुकशान हो रहा है जिसे देखते हुए अब इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। अब देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी कई इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने कहा है कि, ईईएसएल के साथ कंपनी के टेंडर समझौते के तहत ग्रेटर मुंबई नगर निगम यानी एमसीजीएम (Municipal Corporation of Greater Mumbai) को इलेक्ट्रिक वाहन नेक्सॉन ईवी पेश की है। कंपनी के मुताबिक महाराष्ट्र ईवी पॉलिसी की शुरूआत के साथ राज्य हरित क्रांति शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि, वह भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी वाहनों को अपना रही है। इसका ईमोबिलिटी इकोसिस्टम जिसे टाटा यूनीवर्स कहा जाता है, टाटा पावर, टाटा कैमिकल्स, टाटा ऑटो कंपोनेंट्स, टाटा फाइनेंस और क्रोमा सहित देश भर में काम कर रही टाटा ग्रुप की कंपनियों द्वारा सपोर्ट सॉल्यूशन्स की एक सीरीज ऑफर करता है, जो एक साउंड ईवी बनाने की कोशिश में है।
प्रोडक्ट को लेकर कंपनी की ओर से कहा गया है कि, नेक्सॉन ईवी 30.2 किलोमीटर पर आवर लिथियम-आयन बैटरी के साथ एक पावरफुल और हाई कैपेसिटी वाली एसी मोटर से लैस है। एसयवी को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। इस वक्त यह इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV है।
बताते चलें कि, टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन ईवी के कुछ वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ा दी है। फिलहाल कंपनी की ओर से 5 वेरिएंट मार्केट में उतारा गया है। कंपनी ने लगभग 9 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है।