सीरीज के तीसरे टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं। लीड्स टेस्ट में बल्लेबाजी निम्न स्तर की रही, इसे लेकर कप्तान कोहली से सवाल किए जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया की पहली पारी महज 78 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में उसने आखिरी के 8 विकेट 63 रनों पर गंवा दिए। इस खराब प्रदर्शन के बाद कोहली से सवाल किए जा रहे हैं।
शनिवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे भारतीय बल्लेबाजों के अप्रोच को लेकर सवाल किया गया। एक रिपोर्टर ने कोहली से पूछा,' इंग्लैंड के गेंदबाज फुल लेंथ की गेंद डाल रहे थे। वे पैड पर बॉलिंग कर रहे थे। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज बैकफुट पर खेल सकते थे। बल्लेबाज रन जुटाने में नाकाम रहे।' इसपर कोहली ने सिर्फ दो शब्दों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ओके थैंक्स। बता दें इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले दिन ही बैकफुट पर चली गई थी। वह महज 78 रनों पर ऑल आउट हो गई।
कोहली अपने आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इंग्लैंड में ऑफ स्टंप की गेंद पर उन्हीं फिर से परेशानी हो रही है। जो गलती उन्होंन 2014 के दौरे पर की थी वही फिर से दोहरा रहे हैं। एंडरशन ने कोहली को अपने जाल में फंसा लिया है। चौथी स्टंप की गेंद को ड्राइव करने के चक्कर में कोहली विकेट के पीछे ऑउट हो रहे हैं। हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने कहा था कि कोहली को अपना घमंड जेब में डाल देना चाहिए।