अफगानिस्तान में तालिबान का राज है। काबुल एयरपोर्ट को छोड़कर पूरे काबुल शहर पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। तालिबान के काबुल पहुंचते ही राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए थे। अब तालिबान सरकार बनाने की कोशिश में लगा है। इस दौरान तालिबान में आंतरिक संघर्ष जारी है। वहीं सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी सामने आई है कि वह तालिबान की नई सरकार में शामिल हो सकते हैं।
तालिबान के आते ही गनी निजी विमान से पहले ताजिकिस्तान गए, जहां उनके विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिली। फिर वह ओमान गए और आखिर में संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे। यूएई ने मानवीय तौर पर उन्हें (गनी) और उनके परिवार को रहने की अनुमति दी। पूर्व अफगान राष्ट्रपति देश छोड़ने के बाद 18 अगस्त को पहली बार दुनिया के सामने आए। उन्होंने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि खून-खराबा रोकने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा (Ashrafh Ghani Video Message)। उनपर पैसे लेकर भागने के आरोप भी लगे थे, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया।
आपको बता दें कि अशरफ गनी के भाई ने तालिबान से हाथ मिला लिया है। बिजनेसमैन हशमत ने दुनिया को सलाह देते हुए कहा कि उसे भी तालिबान को स्वीकार कर लेना चाहिए। ऐसे में ये कयास लगाय जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति गनी भी अफगानिस्तान लौटकर तालिबान सरकार में शामिल हो सकते हैं।