टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर काफी समय के बाद अपने बल्ले का जलवा दिखाएंगे। अय्यर को इंजरी के चलते काफी समय से मैदान और टीम इंडिया के बाहर बैठना पड़ा लेकिन अब वो IPL में धमाल मचाने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि, अपने इस इंजरी को लेकर वो भावुक हो गए और कहने लगे कि इस दौरान वो ड्रेसिंग रूम में बहुत रोए थे।
श्रेयस अय्यर को 23 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में कंधे में चोट लग गई थी। जिसके चलते उन्हें ब्रिटेन में ऑपरेशन करवाना पड़ा था। इस चोट के चलते उन्हें कुछ समय तक मैदान से दूर रहना पड़ा। हालांकि, अब उन्होंने आईपीएल के लिए यूएई पहुंच गए हैं और इसके लिए उन्होंने एक हफ्ते बेंगलुरू में रह कर अपना फिटनेस प्रमाणपत्र दिया।
अपनी वापसी को लेकर श्रेयस अय्यर काफी उत्साहित हैं, उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल शानदार महसूस कर रहा हूं, जब मुझे इंजरी हुई तो मैं बहुत निराश था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं, मैं ड्रेसिंग रूम में गया और वहां काफी रोया। मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा था। पर आपको इन सब चीजों से गुजरना पड़ता है, लेकिन फिर जब आप इससे बाहर आते हैं आप और मजबूत होते हैं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, सर्जरी का नाम सुनते ही उन्हें काफी हैरानी हुई थी। इंजरी से पहले मेरी फिटनेस शानदार थी। पर यह खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है जिसे आपको स्वीकार करना पड़ता है। अय्यर दिल्ली की टीम से एक हफ्ते पहले ही अपने बचपन के कोच प्रवीण आमरे के साथ दुबई पहुंच गए थे।